प्रथम प्रतिवर्ष प्रश्न पत्र 2021 – 22
विषय – हिंदी (आधार) विषय कोड – 302
कक्षा – 12 वी
निर्धारित अवधि – 2 घंटे कुल अंक – 40
- निम्नलिखित निर्देशों को सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिये।
- इस प्रश्न पत्र में कुल 7 प्रश्न पूछे गए हैं। सभी के वर्णात्मक उत्तर लिखने है।
- प्रश्नो में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं, निर्देशानुसार उत्तर लिखये।
1. निम्नलिखित दिए गए २ शीर्षकों में से किसी १ शीर्षक का चयन कर लगभग २०० शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए।
क) ऑनलाइन शिखा
ख) हर समस्या का हल है
ग) कोरोना एवं मास्क
2. कोरोना वायरस महामारी के इस समय में अपने इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव को एक पत्र लिखिए
अथवा
भारतीय युवाओं में क्रिकेट के प्रति अत्याधिक लगाव की चर्चा करते हुए अन्य खेलों के प्रति उदासीनता पर किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए |
3 (i) कहानी के पात्रों के संवाद लिखते समय क्या क्या ध्यान रखना चाहिए?
अथवा
साहित्य की अन्य विधाओं और नाटकों में प्रमुख अंतर बताइए।
(ii) कथानक किसे कहते हैं?
अथवा
एक नाटककार को रचनाकार होने के साथ उचित संपादक होना क्यों आवश्यक है ?
4 (i) फीचर और समाचार में क्या अंतर है?
अथवा
संपादकीय किए किसे कहते हैं ?
(ii) फ्रीलांसर या स्वतंत्र पत्रकार किसे कहते हैं?
अथवा
समाचार किस शैली में लिखे जाते हैं?
पाठ्य पुस्तक आरोह भाग – 2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग – 2
5. निम्नलिखित 3 प्रश्न में से कोई 2 प्रश्नों के उत्तर लिखिए|
(i) उषा का जादू कैसा है और कैसे टूटता है?
(ii) करुण रस में वीर रस की अनुभूति से क्या अर्थ है?
(iii) रूबाइयां पाठ में कवि ने चांद का टुकड़ा किसे कहा है और क्यों?
6. निम्नलिखित 4 प्रश्न में से कोई 3 प्रश्नों के उत्तर लिखिए|
(i) सफ़िया को अटारी में समझ ही नहीं आया कि कहां लाहौर खत्म हुआ और किस जगह अमृतसर शुरू हो गया ऐसा क्यों?
(ii) अंबेडकर की कल्पना का समाज कैसा होगा?
(iii) लुट्टन ने अपना गुरु किसे माना और क्यों?
(iv) नमक कहानी में ‘नमक’ किस बात का प्रतीक है? इस कहानी में ‘वतन’ शब्द का भाव किस प्रकार दोनों तरफ से लोगों को भावुक करता है?
7. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए|
(i) “टूटे-फूटे खंडहर सभ्यता और संस्कृति के इतिहास के साथ-साथ धड़कती जिंदगी यों के अनुच्छेद समय के भी दस्तावेज होते हैं |” इस कथन का भाव स्पष्ट कीजिए?
अथवा
“ऐन की डायरी अगर एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज है, तो साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथल-पुथल का भी। इन पृष्ठों में दोनों का फर्क मिट गया है।” इस कथन के पक्ष या विपक्ष में उत्तर दीजिए।
(ii) ऐन फ्रैंक ने अपनी डायरी में स्त्रियों के बारे में क्या कहा है ? उसकी समीक्षा करते हुए बताइए कि वर्तमान स्थितियों में कितना परिवर्तन आया है ?
अथवा
सिंधु सभ्यता साधन संपन्न थी, पर उसने भव्यता का आडंबर नहीं था । प्रस्तुत कथन से आप कहां तक सहमत हैं।