Skip to content

Class XI – Hindi – 1 – Sample

प्रतिदर्श प्रश्न-पत्र सत्रांत परीक्षा 2021-22

विषय –हिन्दी(आधार)

कक्षा-ग्यारहवीं

समय:2 घंटे                                                                                        अधिकतम अंक- 40

सामान्य निर्देश : 

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए। 
  • इस प्रश्नपत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। 
  • इस प्रश्नपत्र में कुल 07 प्रश्न पूछे गए हैं, आपको सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं। 
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए। 

प्रश्न 1. निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षकों में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों का एक रचनात्मक लेख लिखिए –

*मानवता ही मानव-धर्म 

*बाल-मजदूरी 

*नदी किनारे एक शाम

प्रश्न 2. अपने पसंदीदा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उस टी.वी.चैनल के कार्यक्रम –निदेशक को पत्र लिखकर कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए दो सुझाव दीजिए ।    

अथवा,

जिला शिक्षा अधिकारी को एक आवेदन – पत्र लिखिए , जिसमें उनके कार्यालय में अस्थायी लिपिक (क्लर्क) पद पर नियुक्ति  हेतु  प्रार्थना की गई  हो ।

प्रश्न-3.(i) आपके विद्यालय में’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन ‘पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया । इस विषय पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए ।  

अथवा,

विद्यालय में ‘स्वामी विवेकानंद जयंती’ मनाने के लिए आयोजित होने वाली  बैठक हेतु एक ‘कार्यसूची’ बनाइये ।

प्रश्न-3.(ii) प्रेस–विज्ञप्ति से आप क्या समझते हैं?

अथवा,

परिपत्र किसे कहते हैं ?

प्रश्न-4.(i) प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आप क्या समझते हैं? उदाहरण साहित लिखिए। 

अथवा,

‘ब्रेकिंग न्यूज’ किसे कहते हैं? समाचार –लेखन के छः ककार कौन-कौन-से हैं ?

प्रश्न-4.(ii) पीत पत्रकारिता किसे कहते हैं?

अथवा,

डेडलाइन क्या है ?

प्रश्न-5. निम्नलिखित 03 में से किन्हीं दो(02) प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(i) ‘घर की याद’ कविता में कवि ने अपने पिता के व्यक्तित्व की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है?

(ii) ‘ग़ज़ल’ पाठ के आधार पर बताइए कि कवि पलायनवादी क्यों बनना चाहता है? ‘दरख्तों के साये में धूप’ लगने से क्या आशय है?

(iii)  ’इस दौर में भी बचाने को बहुत कुछ बचा है’- ‘आओ मिलकर बचाएं’ कविता में कवयित्री ने ऐसा क्यों कहा है?

प्रश्न -6 निम्नलिखित 04  में से किन्हीं 03 प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(i) लेखक माने श्रेणी का नाम बौद्धों के माने मंत्र के नाम पर करने के पक्ष में क्यों हैं?

(ii) स्पीति के लोग जीवनयापन के लिए किन-किन कठिनाइयों का सामना करते हैं?

(iii) ”जामुन का पेड़’ कहानी में हास्य के साथ-साथ करुणा  की भी अंतर्धारा है” – स्पष्ट कीजिए।

(iv) किसान भारत माता का क्या अर्थ लेते थे? भारत माता के प्रति नेहरू जी की क्या अवधारणा थी ?

किसान भारत माता का अर्थ लेते थे—भारत की धरती । 

प्रश्न-7 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

(i) पालरपानी, पातालपानी और रेजाणीपानी से आप क्या समझते हैं?

अथवा

‘आलो आंधारि’ पाठ के आधार पर बताइए कि तातुश द्वारा लेखिका को पढ़ने- लिखने के लिए प्रेरित करने को आप कितना उचित मानते हैं और क्यों?

(ii) कुंई बनानेवाले चेजारो के साथ गाँव –समाज के व्यवहार में पहले की तुलना में आज क्या फ़र्क आया है?’राजस्थान की रजत बूंदें’ पाठ के आधार पर बताइए। 

अथवा

 अपनी प्रकाशित रचना देखने पर बेबी हालदार पर क्या प्रतिक्रिया हुई ?