Session 2021-22 (Term-2)
Hindi – ‘A’
Grade: X
Time: 2 Hrs. Marks: 40
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – खंड ‘ क ‘ और ‘ख’ l
- खंड ‘क’ में कुल 3 प्रश्न हैं l दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
- खंड ‘ख’ में कुल 5 प्रश्न हैं l दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
- प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखिए l
खंड – क
(पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)
प्रश्न I. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए l (2×2=4)
(क) ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ में निहित व्यंग को स्पष्ट कीजिये।
Ans. लखनवी अंदाज पाठ के माध्यम से लेखक ने नवाबों की जीवन शैली पर व्यंग किया है । यह लोग वास्तविकता से दूर भागते हैं और दिखावे का जीवन जीते हैं। वास्तव में ऐसी जीवन शैली पतन की ओर ले जाती है। जीवन दिखावे से नहीं यथार्थ में रहने से चलता है। हमें दिखावे से दूर रहकर सत्य आधारित जीवन जीना चाहिए।
(ख) भारत आने का कारण पूछने पर फ़ादर बुल्के क्या उत्तर देते थे?
Ans. फादर बुल्के भारत आने का कारण प्रभु की इच्छा बताते थे। वे लेखक से बताया करते थे , “माँ ने तो मेरे बचपन में ही हाथ से निकल जाने की घोषणा कर दी। मेरी सन्यासी (पादरी) बनने की इच्छा न जाने कैसे तीव्र होती गई और इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर सन्यास लेने की इच्छा से मैं धर्म गुरु के पास पहुंच गया और नियमानुसार भारत जाने की इच्छा व्यक्त की फिर मैं संन्यास लेकर भारत चला आया। “
(ग) ‘बिना कथ्य के कहानी लिखना संभव नहीं है’ इस कथन को लखनवी अंदाज़ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Ans. ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में नवाबों के समाप्त होते अस्तित्व और उनके दिखावा करने पर व्यंग किया गया है। खीरों को मात्र सूँघकर नवाब साहब का पेट भर जाना उनकी पीड़ा को भी प्रदर्शित करता है कि कभी इतने ठाट बाट थे कि ऐसी सामान्य वस्तुओं को केवल सूँघने तक ही उपयोग में लाते थे। फिर खीरे बिना खाए सूँघकर फेकना और डकार लेना कितना हास्यास्पद है। क्या सूँघने मात्र से पेट भर सकता है? यह उसी प्रकार असंभव है जैसे बिना कथ्य की कहानी लिखना।
(घ) फ़ादर के मुख से निकले शब्द जादू का काम कैसे करते थे?
फादर के मन में सभी के लिए अपनत्व व करुणा का भाव था। वे मानव के दुख को समझते थे। सभी को अपना बनाने के लिए उनकी बाँहे खुली रहती थी। वे जब अत्यंत ही स्नेह से बात करते तो परिचितों पर उन अगाध प्रेम भरी बातों का जादुई असर होता था। उदाहरण के लिए जब लेखक की पत्नी और पुत्र की मृत्यु हुई तो फादर ने अगाध स्नेह के साथ उन्हें जो सांत्वना भरे शब्द कहे ,उससे लेखक को परम शांति का अनुभव हुआ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी तीन प्रश्नो के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए l (4×1=4)
(क) उत्साह कविता में नवजीवन वाले किसे कहा गया है? ओर क्यों कहा गया है?
Ans. ‘नवजीवन वाले’ विशेषण का प्रयोग कविता में दो बार किया गया है। पहली बार ‘नवजीवन वाले’ विशेषण का प्रयोग बादलों के लिए किया गया है क्योंकि बादलों की विशेषता है कि तप्त धरती के ताप को शांत कर प्रकृति को नया जीवन देते हैं। प्रकृति की प्रफुलता के साथ-साथ इनके द्वारा पशु-पक्षी , मानवों तक में नवीन उत्साह का संचार होता है। अतः इस संदर्भ में बादलों को ‘नवजीवन वाला’ कहना उपयुक्त है।
दूसरी बार कवि ने इसका प्रयोग स्वयं के लिए किया है। वह स्वयं भी निराशा में आशा का संचार बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करता है। अतः कभी के लिए भी ‘नवजीवन वाले’ कहना सार्थक है।
(ख) इस सत्र में पढ़ी गई किस कविता में बेटियों के सम्बन्ध में नए मूल्य स्थापित करने का प्रयास किया गया है?
Ans. ‘कन्यादान’ कविता के माध्यम से कवि स्त्री-जगत के मन में समायी भावना ‘कन्या तो दान के लिए है’ से मुक्त होकर नए मूल्य स्थापित करने की प्रेरणा दे रहा है। कन्या बेचारी है, निरीह है, स्त्री जाति मात्र उपयोग के लिए है – ऐसी प्रचलित भावनाओं से नारी जाति को मुक्त होने के लिए प्रेरित कर रहा है।
कवि के अनुसार ‘नारी सौंदर्य की प्रतिमूर्ति है’ की कोमल भावना से नारी को मुक्त होकर ऐसे आदर्श स्थापित करने उचित हैं, जिनमें मानव-जगत के मन में पल रही दकियानूसी भावनाएं पलायन कर जाएँ।
(ग) आपके द्वारा पढ़ी गई किस कविता में कवि ने प्रकृति के किसी अंग का आह्वाहन किया है ओर क्यों?
Ans. ‘उत्साह’ एक आह्वान गीत है, जिसके माध्यम से कवि ने बादल को संबोधित किया है। बादल निराला का प्रिय विषय है। कविता में बादल एक तरफ पीड़ित-प्यासे जन की अभिलाषा पूरा करने वाला है, तो दूसरी तरफ वही बादल नई कल्पना और नए अंकुर के लिए विप्लव, विध्वंस और क्रांति की चेतना को संभव करने वाला भी है। कवि जीवन को व्यापक दृष्टिकोण से देखता है। कविता में ललित कल्पना और क्रांति-चेतना दोनों है। समाजिक क्रांति या सामाजिक परिवर्तन में साहित्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। निराला इसे ‘नवजीवन’ और ‘नूतन कविता’ के संदर्भ में देखते हैं। कवि निराला ने बादल के माध्यम से मानव को प्रोत्साहित किया है, उसके उत्साह को प्रेरित किया है।
(घ) इस सत्र में पढ़ी गई किस कविता में मां बेटी को समझाती है ओर क्या क्या समझाती है?
Ans. ‘कन्यादान’ कविता में मां ने बेटी को निम्नांकित सीख दी –
- अपनी सुंदरता और कोमलता पर आत्म मोहित मत होना।
- आग का प्रयोग रोटियाँ सेंकने के लिए करना, जलने के लिए नहीं
- वस्त्र-आभूषणों के भ्रम में मत पड़ना।
- लड़की बनी रहना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए l (3×2=6)
(क) ‘माता का आँचल’ पात में माँ के प्रति अत्यधिक लगाव न होते हुए भी भोलानाथ माँ में ही प्रेम ओर शांति पता है। इसका आप क्या कारण मानते हैं?
Ans. बच्चे का अपनी मां के साथ अद्भुत संबंध होता है। बच्चे अपने पिता की अपेक्षा अपनी मां से अधिक स्नेह करते हैं। किसी भी प्रकार की विपदा आने पर वह अपनी मां की शरण में ही स्वयं को सुरक्षित समझते हैं। जिस प्रकार कहानी का मुख्य पात्र भोला अधिकांश समय अपने पिता जी के साथ ही रहता है, लेकिन मुसीबत के समय में अपनी मां के शरण में ही जाता है। एक दिन जब वह साँप को देखकर डर से भागने लगता है तो लहूलुहान हो जाता है। काँटे लगने से उसके पैर छलनी हो जाते हैं। वह रोते रोते घर में घुसता है। पिताजी उसे अपने पास बुलाने के लिए पुकारते रहते हैं, लेकिन वह भागकर मां के आंचल में छिप जाता है और स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। इससे पता चलता है कि प्रत्येक बच्चे का अपनी माँ से भावनात्मक लगाव बहुत अधिक होता है। माँ भी बच्चे के मन के भावों को सरलता से समझ लेती है।
(ख) रानी एलिज़ाबेथ के दर्ज़ी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस तरह तर्कसंगत ठहराएँगे?
Ans. रानी के दर्ज़ी की परेशानी थी कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के दौरे पर रानी कब क्या पहनेगी? उसे यह भी ध्यान रखना था कि रानी की इज्जत में किसी तरह की कोई कमी ना आए। रानी की आन-बान के साथ-साथ उसकी जीविका भी जुड़ी हुई थी। रानी प्रदेश छोड़कर दूसरे देशों के दौरे पर जा रही थी। वहाँ जाकर क्या पहना जाए, यह चुनाव जरूरी था। वेशभूषा ऐसी हो , जिससे रानी के पद की गरिमा झलके। वहाँ के लोग उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हो। रानी की वेशभूषा में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसलिए दर्जी की परेशानी अपनी जगह बिल्कुल ठीक है।
(ग) ‘साना साना हाथ जोड़ि… ‘ पाठ में लेखिका द्वारा प्रदुषण बढ़ने के कारणों का जिक्र करते हुए बताइए कि इसे रोकने में आप अपना योगदान किस प्रकार से दे सकते हैं?
Ans. सिक्किम की अपनी यात्रा के दौरान लेखिका ने सोचा कि उसे लायुंग में बर्फ देखने को मिल जाएग, लेकिन एक सिक्किमी युवक ने बताया कि प्रदूषण के कारण अब बर्फ गिरनी कम होती जा रही है। इस बढ़ते प्रदूषण के अनेक कारण हैं; जैसे यातायात के विभिन्न साधनों से निकलता गर्म धुआँ, फैक्ट्रियों तथा थर्मल प्लांटों से निकलने वाला धुआँ, कूड़ा-करकट तथा अन्य अवशिष्ट पदार्थों को जलाना, भोजन बनाने के लिए उपले, लकड़ियाँ, कोयला आदि का जलाना, वायुयानो का शोर, जल स्रोतों का दूषित होना, उर्वरको तथा कीटनाशकों का प्रयोग आदि। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मैं जन-जागरूकता फैलाना चाहूंगा। उन्हें पॉलिथीन का प्रयोग न करने, कूड़ा-करकट तथा अवशिष्ट पदार्थ न जलाने, सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने, अधिकाधिक पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने तथा प्रकृति से निकटता बढ़ाने का आग्रह करूंगा। इसके अलावा मैं लोगों से यह भी कहूंगा कि वह जल स्त्रोतों को साफ सुथरा बनाए रखें।
खंड – ‘ख’
(रचनात्मक लेखन)
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिंदु के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए l (5-अंक)
(क) प्रदुषण की समस्या
संकेत-बिंदु
– प्रदुषण के कारण
– औद्योगिक क्रांति
– शहरो में बढ़ते अनेक प्रकार के प्रदुषण
– बिगड़ता मौसम-चक्र
– प्रदुषण की रोकथाम के उपाय
(ख) विज्ञापन ओर हमारा जीवन
संकेत-बिंदु
– विज्ञापन का उध्येश्य
– विज्ञापन के विविध प्रकार
– विज्ञापन की भूमिका
– विज्ञापन का सामाजिक दायित्व
(ग) वर्तमान समाज में नारी का योगदान
संकेत-बिंदु
– भूमिका
– नारी के विभिन्न रूप
– वर्तमान समाज में नारी की भूमिका
– नारी नवचेतन का प्रतीक
प्रश्न 5. नैनीताल में सैर सपाटे के दौरान एक स्थानीय विद्यार्थी आनंद से आपकी मित्रता हो गई। उसने पर्वतीय गॉंवो के जन-जीवन से भी आपका परिचय कराया। अपने घर लौट आने पर उस मित्र का आभार व्यक्त करते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए
अथवा
चुनाव के दिनों में कार्यकर्ता घरों विद्यालयो आदि की दीवार पर चुनावी पोस्टर लगा जाते हैं इससे लोगों को होने वाली असुविधा पर विचार व्यक्त करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए
प्रश्न 6.(क) आपके मोहल्ले में नया पब्लिक स्कूल खुला है उसके लिए लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए
अथवा
आपके पड़ोस में पेंशन जिम खुला है युवाओं को आकर्षित करने एवं यहां आने के लिए प्रेरित करते हुए लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए
(ख) विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तकला आधारित वस्तुओं की बिक्री हेतु आयोजित प्रदर्शनी के प्रचार हेतु लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए
अथवा
हरियाली पौधशाला के पौधों की बिक्री बढ़ाने हेतु लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए
प्रश्न 7. (क) गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर समस्त देशवासियों को लगभग 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए
अथवा
तुम्हारा मित्र राज्य की क्रिकेट टीम में चुना गया है इसके लिए अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए
(ख) अपनी सहेली को आने वाली ईद की शुभकामना देने के लिए लगभग 40 शब्दों में संदेश लिखिए
अथवा
आपके मित्र ने डॉक्टर की नौकरी छोड़ कर अपना जीवन समाज सेवा हेतु समर्पित किया है उसके इस नए जीवन के लिए लगभग 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए