Skip to content

Class X – Hindi A – 2 – MS

Session 2021-22 (Term-2)

Hindi – ‘A’

Grade: X

Time: 2 Hrs.                                                                                                                         Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  •  इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – खंड ‘ क ‘ और  ‘ख’  l
  • खंड ‘क’ में कुल 3 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • खंड ‘ख’ में कुल 5 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव  क्रमानुसार उत्तर लिखिए l

खंड

                                                          (पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)

प्रश्न I. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए l                                    (2×2=4)

(क) लखनवी अंदाज़रचना के नवाब की सनक के विषय में आप क्या सोचते हैं? कारण सहित स्पष्ट कीजिये।

उत्तर (क) लखनवी अंदाज़रचना में नवाब साहब की सनक को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहाराया जा सकता है, क्योंकि झूठी आन बान से ओत-प्रोत  होकर बनावटी जीवन जीना उचित नहीं है। ऐसा करके बनावटी रईसी तो दिखाई जा सकती है, पर इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है, बल्कि इससे खुद क ही तकलीफ़ होगी।

(ख) फ़ादर बुल्के ने भारत में रहते हुए हिंदी के उत्थान के लिए क्या क्या कार्य किए?

उत्तर (ख) भारत में रहते हुए फ़ादर ने इलाहबाद (प्रयागराज) विश्वविद्यालय से हिंदी में एमo o किया।  इससे ज्ञात होता है की उनका हिंदी से बेहद लगाव था।  हिंदी के उत्थान के लिए उनके कुछ महत्पूर्ण कार्य निम्नलिखित है –

(i) वे हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आजीवन प्रयास करते रहे।

(ii) मातरलिंक के प्रसिद्ध नाटक ब्लू बर्डका नीलपंछीके नाम से उन्होंने हिंदी में रूपांतर किया।

(iii) उन्होंने अंग्रेजी-हिंदी में शब्दकोष तैयार किया।

(iv) बाइबिल का हिंदी में अनुवाद किया।

(v) उन्होंने भारत में रहते हुए हिंदी में अपना शोध कार्य संपन्न किया।

(ग) फ़ादर की उपस्थिति देवदार की छाया जैसी क्यों लगती थी?

उत्तर (ग) देवदार का वृक्ष आकार में लम्बा-चौड़ा होता है तथा छायादार भी। फ़ादर बुल्के का व्यक्तित्व भी कुछ ऐसा ही था। जिस प्रकार देवदार का वृक्ष वृहदाकार होने के कारण लोगो को छाया देकर शीतलता  प्रदान करते थे।  

(घ) नवाब साहब खीरा खाने के अपने ढंग से क्या दिखाना चाहते थे?

उत्तर (घ) नवाब साहब खीरे के सुगंध का रसास्वादन करके तृप्त होने के अपने विचित्र ढंग के माध्यम से अपनी रईसी और नवाबी का प्रदर्शन करना चाहते थे।  लेखक को यह भी दिखाना चाह रहे थे की नवाब जैसे लोग खीरा जैसी साधारण-सी खाद्य वास्तु का आनंद इसी तरह लेते है। इससे उनकी दिखावा करने के प्रवृति उजागर हो रही है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी तीन प्रश्नो के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए l           (4×1=4)

(क) बादलो से गर्जना का आह्वाहन कर कवि क्या कहना चाहता है? ‘उत्साहकविता के आधार पर बताइए।

कवि समाज में क्रांति और उत्साह की भावना का संचार कर, नवजीवन एवं परिवर्तन लाना चाहता है। वस्तुतः गर्जना क्रांति का प्रतीक है। अतः गर्जना में छिपी क्रांति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहता है।

(ख) इस सत्र में पढ़ी गई किस कविता में वस्त्र और आभूषणों को शाब्दिक -भ्रम कहा गया है और क्यों कहा गया है?

कन्यादाननामक कविता में वस्त्र और आभूषणों को शाब्दिक-भ्रम कहा गया है।  इसमें वस्त्र और आभूषणो को शाब्दिक-भ्रम इसलिए कहा गया है, क्योंकि जिस प्रकार मनुष्य शब्दों के भ्रम में जीवन भर उलझा रहता है, उसी प्रकार नववधू वस्त्र और आभूषणों के आकर्षण में फँसकर भ्रमित हो जाती है। इसी की आड़ में ससुराल वाले उसका शोषण करते हैं।

(ग) आपके द्वारा पढ़ी गई कविताओं में से किस कविता में वसंत ऋतू के सौंदर्य का चित्रण किया गया है। उसे अपने शब्दों में व्यक्त कीजिये।

अट नहीं रहीकविता में कवि ने वसंत ऋतु का बहुत सुंदर चित्रण किया है| वसंत में चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य और उल्लास दिखाई पड़ता है। सरसों के पीले फूलों की चादर बिछ जाती है। लताएँ  और डालियाँ  रंग बिरंगे फूलों से सज जाती हैं। ऐसा लगता है मानो प्रकृति के कण-कण में नैसर्गिक सुंदरता समा गई हो

(घ) आपके विचार से लड़की होना पर लड़की जैसी दिखाई मत देनाक्यों कहा गया है?

लड़की होना पर लड़की जैसी दिखाई मत देना‘ –  इस पंक्ति में लाक्षणिकता का गुण विद्यमान है

 इसके माध्यम से मां स्वीकार करती है कि परिवार व समाज को बनाए रखने वाले गुण यानी कोमलता, सुंदरता, सहनशीलता, ममता आदि का लड़कियों में होना अनिवार्य है, किंतु मात्र इन्हीं गुणों को समेटे हुए लड़कियों का व्यक्तित्व उसे  कमजोर-सा प्रतीत होता है अतः वह इसे नकार रही है।  उसका मानना है कि लड़कियों में समाज की विपरीत परिस्थितियों से जूझने की क्षमता भी होनी चाहिए

प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के  उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए l                   (3×2=6)

(क) माता का आंचल पाठ के आधार पर बाल स्वभाव का चित्रण कीजिए

Ans. बाल स्वभाव में कोई भी सुख-दुख स्थाई नहीं होता है बच्चे अपने मन के अनुकूल स्थितियों को देखते ही बड़े-से-बड़े दुख को भूलकर सामान्य हो जाते हैं। वे  मात्र के लिए अनुकूल स्नेह को पहचानते हैं। उदाहरण स्वरूप भोलानाथ माता के उबटने  पर सिसकता है तथा गुरु की खबर लेने पर रोता है परंतु तुरंत ही बालकों की टोली को देखकर उसके सिसकने या रोने में एकदम ठहराव आ जाता है और सामान्य होता खेलने में ऐसे मस्त हो जाता है कि लगता ही नहीं कि थोड़ी देर पहले कुछ हुआ हो। अतः बालक का अंतर्मन निदवर्दव  और निश्चल होता है।

(ख) सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवास ही दिखाई देती है

वह उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है ? स्पष्ट कीजिए।

Ans. सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवास ही दिखाई देती है, वह उसकी गुलाम मानसिकता को दर्शाती है। तंत्र में बैठे अधिकारियों के मन में आज भी अंग्रेजों की गुलामी और स्वामी भक्ति बसी हुई है। उन्हें अंग्रेजों के मान सम्मान की चिंता अपने मान सम्मान से अधिक है। इस तरह सरकारी तंत्र अपनी मानसिक गुलामी और चाटुकारिता को दर्शाता है

(ग) ‘कटाओपर किसी दुकान का ना होना वरदान है। इस कथन के पक्ष में अपनी राय व्यक्त कीजिए

Ans. ‘कटाओपर किसी दुकान का ना होना उसके लिए वरदान है। यदि वह किसी पर्यटन स्थल के रूप में चर्चित होता और पर्यटकों की सुविधा के लिए उस स्थान पर दुकानें होती तो वहां सैलानियों का आवागमन और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ जाती। फलस्वरुप पर्यटक वहां जमा होकर खाते-पीते और गंदगी फैलाते। वाहनों के आगमन से वायु प्रदूषण भी फैलता। अतः कटाओ पर किसी दुकान का ना होना उसके लिए वरदान ही

खंड – ‘

(रचनात्मक लेखन)

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिंदु के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए l                                                                                                                                                           (5-अंक)

(क) वन और पर्यावरण का संबंध

संकेत बिंदु

  • वन प्रदूषण निवारण में सहायक
  • वनों की उपयोगिता
  • वन संरक्षण की आवश्यकता

 (ख) मीठी वाणी

संकेत बिंदु

  • मीठी वाणी – एक वरदान
  • प्रभाव और प्रयोग
  • जीवन में महत्व

(ग) ग्लोबल वार्मिंग

संकेत बिंदु

  • क्या है
  • प्रभाव
  • इससे कैसे बचें
  • निष्कर्ष

प्रश्न 5.  सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण होने वाले संभावित रोगों की ओर संकेत करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए

अथवा

आपके छोटे भाई/बहन ने एक आवासीय विद्यालय में एक महत्वपूर्ण की प्रवेश लिया है | उसको मित्रों के चुनाव में सावधानी बरतने के लिए समझाते हुए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए

प्रश्न 6.() नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए

अथवा

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण विभाग की ओर से जनहित में जारी लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए

() पर्यावरण विभाग की ओर से जल संरक्षण का आग्रह करते हुए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए

अथवा

‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर लगभग 50 शब्दों का एक विज्ञापन तैयार कीजिए |

प्रश्न 7. () होली के उपलक्ष पर अपने मित्रों को लगभग 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए

अथवा

आपके भाई ने दसवीं की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है उसके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए |

     () नगर निगम की ओर से दीपावली पर लगभग 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए

अथवा

चाचा एवं चाची जी की ओर से अमन को जन्म दिवस हेतु लगभग 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए |

प्रश्न 8. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघु कथा लिखिए l (5 अंक)

        चालाक चिड़िया

          अथवा

        परोपकार सबसे बड़ा धर्म