Skip to content

Class X – Hindi – 7 – Sample

Session 2021-22 (Term-2)

Hindi – ‘B’

Grade: X

Time: 2 Hrs.                                                                                                                            Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  •  इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – खंड ‘ क ‘ और  ‘ख’  l
  • खंड ‘क’ में कुल 3 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • खंड ‘ख’ में कुल 5 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव  क्रमानुसार उत्तर लिखिए l

खंड

                                                          (पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए।     (2×2=4)

(क) पंत जी के अनुसार निर्झर किसका गौरव गान करते प्रतीत हो रहे हैं? इस गौरव गान के कारण को तर्क सहित बताइए।

(ख) ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता में कवि ने ‘साथियो’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है? क्या यह शब्द आज के भारतीयों के लिए भी प्रासंगिक है? स्पष्ट कीजिए।

(ग) ‘कारतूस’ पाठ में सआदत अली को कैसा व्यक्ति बताया गया है? ऐसे व्यक्तियों से देश पर किस प्रकार का प्रभाव होता है?

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए।    (4×1=4)

(क) ‘अतर्क एक पंथ के सतर्क पंथ हो सभी’ के माध्यम से ‘मनुष्यता’ कविता में कवि ने सबको एक होकर

चलने की प्रेरणा क्यों दी है?

(ख) जापान में मानसिक रोगों के क्या कारण बताए गए हैं? उससे होने वाले प्रभाव का उल्लेख करते हुए लिखिए कि इसमें ‘टी-सेरेमनी’ की क्या उपयोगिता है?

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए।     (3×2=6)

(क) ‘हरिहर उच्च विद्यालय’ नाम से एक हाई स्कूल खोलने का प्रस्ताव किसने तथा क्यों दिया? क्या हरिहर काका को यह सलाह पसंद आई? आप हरिहर काका के पास होते तो उन्हें क्या सलाह देते?

ख) शाम को वह इफ़्फ़न के घर गया तो वहाँ सन्नाटा था घर भरा हुआ था, रोज़ जितने लोग हुआ करते थे उससे ज़्यादा ही लोग थे। परंतु एक दादी के न होने से टोपी के लिए घर खाली हो चुका था। इफ्फ़न की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली-सा क्यों लगा?

(ग) ‘सपनों के-से दिन’ पाठ के आधार पर लिखिए कि अभिभावक बच्चों को खेल-कूद में ज्यादा रुचि लेने से क्यों रोकते हैं? आपके अनुसार खेल-कूद ज़रूरी क्यों हैं?

खंड– ‘‘ (लेखन)

[26 अंक]

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए-                                                      (6×1=6)

(क) दैव-दैव आलसी पुकारा

संकेत बिंदु :

  • उक्ति का अर्थ
  • आलसी लोग बहाने बनाते हैं
  • काम कठिन जानकर वे अधूरा छोड़ देते हैं
  • परिश्रमी व्यक्ति कठिन काम भी पूरा करते हैं।

ख) मधुर वचन है औषधि

संकेत बिंदु :

– मधुर वचन का महत्त्व व प्रभाव

– वशीकरण का मंत्र  

– मधुर वचन महापुरुषों का आभूषण

(ग) कोविड 19 के दौर में मानवीय सहायता

संकेत बिंदु :

– संक्रमण का विश्वव्यापी प्रसार

– मानवीय एवं चिकित्सकीय सहायता

– टीकाकरण

5. प्रधानाचार्य को कक्षाध्यापक के बारे में बताते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।   (5×1=5)

अथवा

नवभारत टाइम्स के मुख्य संपादक को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सुझाव दिए गए हों।

6. (क) विद्यालय की अनुशासन समिति की एक आकस्मिक सभा आज ही दोपहर बाद होनी है। प्रधानाचार्य होने के नाते संबंधित सदस्यों को लिखित में सूचना लगभग 50 शब्दों में दीजिए।            (2.5 अंक)

अथवा

अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त कर आपके छात्रों का दल लौटा है। इन छात्रों को पुरस्कार

वितरण किए जाने हैं। इस आशय की एक सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

(ख) विद्यालय के वार्षिक खेलों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए संबंधित छात्रों को सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए।                          (2.5 अंक)

अथवा

विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रात:काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक

विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

7. (क) आप गणित में शुरू से शत-प्रतिशत अंक लाते हैं। अपनी योग्यता से आप कुछ आर्थिक उपार्जन करना चाहते हैं। केवल दो घंटे शाम के देंगे। इस कार्य के लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में बनाइए। (2.5 अंक) 

हिंदी की पुस्तकों की प्रदर्शनी में आधे मूल्य पर बिक रही महत्त्वपूर्ण पुस्तकों को खरीदकर लाभ उठाने के

लिए विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में बनाइए।

(ख) राजा मोटर्स के मैनेजर को दो लेखाकारों की आवश्यकता है, जिन्हें 5 वर्ष का अनुभव हो। एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।                                                 (2.5 अंक)

अथवा

‘रोहन सिने मंच’ के लिए लड़के व लड़कियों की प्रतिभा को परखने हेतु लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन

8. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में एक लघुकथा लिखिए- (5×1=5)

किसान की परीक्षा

अथवा

शालू की सूझबूझ