Skip to content

Class X – Hindi – 6 – Sample

Session 2021-22 (Term-2)

Hindi – ‘B’

Grade: X

Time: 2 Hrs.                                                                                                                           Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  •  इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – खंड ‘ क ‘ और  ‘ख’  l
  • खंड ‘क’ में कुल 3 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • खंड ‘ख’ में कुल 5 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव  क्रमानुसार उत्तर लिखिए l

खंड

                                                          (पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए।     (2×2=4)

(क) ‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कविता में वृक्षों का धरती में धंसना उनकी किस मनोदशा को प्रकट करता है?

(ख) ‘राह कुर्बानियों की न वीरान हो’ से कवि क्या संदेश देना चाहता है?

(ग) सआदत अली को अवध के तख्त पर बिठाने के पीछे कर्नल के उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए।

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए।    (4×1=4)

(क) ‘मनुष्य मात्र बंधु है’ यह बड़ा विवेक है, पुराणपुरुष स्वयंभू पिता प्रसिद्ध एक है। कवि मैथिलीशरण गुप्त जी की इन पंक्तियों में निहित संदेश को स्पष्ट करते हुए इसकी उपयोगिता बताइए।

(ख) जीवन की भाग- ग-दौड़ में हम स्वयं कहीं खो जाते हैं। ‘झेन की देन’ प्रसंग से मिली प्रेरणा को बताते हुए वर्तमान में उपयोगिता बताइए।

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए।     (3×2=6)

(क) “गाँव वालों के अंदर भय भी है और प्रतीक्षा भी।” इसका कारण ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार पर लिखिए। आपके विचार से इस भय और प्रतीक्षा का क्या उपाय है?

ख) बचपन की यादें हमेशा मन-मस्तिष्क पर छाई रहती हैं। ‘सपनों के-से दिन’ पाठ के आलोक में अपने विचार व्यक्त कीजिए।

(ग) इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर जाना चाहती थी। ससुराल में उनकी आत्मा सदा बेचैन रहती थी। बेचैनी में जीवनयापन करना इफ्फ़न की दादी या किसी अन्य व्यक्ति के लिए किस प्रकार संभव है? इसका हल कैसे संभव है?

खंड– ‘‘ (लेखन)

[26 अंक]

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए-                                                      (6×1=6)

(क) चाँदनी रात में नौकायन

संकेत बिंदु :

– प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य

– नौका में बैठ प्रकृति का आनंद लेना

– अविस्मरणीय पल।

(ख) युवा वर्ग और अहिंसा

संकेत बिंदु :

– अहिंसा का अर्थ

– शांतिपूर्ण प्रदर्शन

– नई सोच

ग) मेरी पहली रेलयात्रा

संकेत बिंदु :

– किस स्थान की यात्रा

– यात्रा के अंतराल में हुए अनुभव

– अविस्मरणीय क्यों

5. आपके जिले में आपराधिक घटनाएँ निरंतर बढ़ रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए अथवा जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लगभग 120 शब्दों में लिखिए।                                         (5×1=5)

अथवा

यात्रा करते समय मेट्रो में छूट गए अपने बैग और मोबाइल को मेट्रो कर्मचारी द्वारा आपको वापस भेज दिए जाने पर उसकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए प्रबंधक को पत्र लगभग 120 शब्दों में लिखिए।

6. (क) आप सार्वजनिक पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष हैं। उसमें नई सदस्यता संबंधी सूचना लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

अथवा

विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षा के पूर्व घोषित कार्यक्रम को एक दिन के लिए आकस्मिक अवकाश के कारण आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए संबंधित छात्रों को लगभग 50 शब्दों में एक सूचना लिखिए।

(ख) विद्यालय परिसर में किसी छात्रा की दो पुस्तकें खो गई हैं। जिस किसी को ये मिलें, अनुशासन अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दें। अनुशासन अधिकारी की ओर से इस आशय की सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए। (2.5 अंक)

अथवा

आप विद्यालय की पत्रिका समिति की अध्यक्षा हैं। ‘बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम’ विषय पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्तरीय निबंधों को विद्यालय की पत्रिका में छापा जाएगा। इस आशय की एक सूचना लगभग 50 शब्दों में छात्रों को लिखित में दीजिए।

7. (क) आपका मित्र बीमार है। उसे ‘ए’ नेगेटिव समूह के खून की आवश्यकता है। लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन बनाइए।                                                              (2.5 अंक)

हिंदी की पुस्तकों की प्रदर्शनी में आधे मूल्य पर बिक रही महत्त्वपूर्ण पुस्तकों को खरीदकर लाभ उठाने के लिए विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में बनाइए।

(ख) ‘क.ख.ग.’ कंपनी द्वारा निर्मित की विशेषताएँ बताते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।                                                                (2.5 अंक)

अथवा

विद्यालय के ‘रंगायन’ द्वारा प्रस्तुत नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन, समय, टिकट-दर आदि की सूचना देते हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

8. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में एक लघुकथा लिखिए। (5×1=5)

सच्चाई का साथ अथवा अनोखी मित्रता