Skip to content

Class X – Hindi – 4 – Sample

Session 2021-22 (Term-2)

Hindi – ‘B’

Grade: X

Time: 2 Hrs.                                                                                                                             Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  •  इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं – खंड ‘ क ‘ और  ‘ख’  l
  • खंड ‘क’ में कुल 3 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • खंड ‘ख’ में कुल 5 प्रश्न हैं l  दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
  • प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव  क्रमानुसार उत्तर लिखिए l

खंड

                                                          (पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए।     (2×2=4)

(क) कवि ने दधीचि, कर्ण आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर ‘मनुष्यता के लिए क्या संदेश दिया है?

(ख) ‘फतह का जश्न इस जश्न के बाद है’ पंक्ति में किन दो अलग-अलग जश्नों का जिक्र किया गया है?

(ग) जापानी ‘टी-सेरेमनी’ के लाभ बताते हुए वर्तमान में इसका औचित्य बताइए।

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए।    (4×1=4)

(क) ‘मेखलाकार’ शब्द का अर्थ बताते हुए कविता में इसके प्रयोग का महत्व बताइए।

(ख) वज़ीर अली की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए।     (3×2=6)

(क) ‘हरिहर काका’ पाठ के आधार पर समाज में रिश्तों की अहमियत विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिए।

(ख) ‘सपनों के से दिन’ पाठ में हेडमास्टर शर्मा जी की बच्चों को मारने-पीटते वाले अध्यापकों के प्रति क्या

धारणा थी? शर्मा जी जैसे अध्यापकों के लिए आपके क्या विचार हैं?

(ग) टोपी के मन-मस्तिष्क पर अपनी दादी का ऐसा क्या प्रभाव हुआ होगा कि उसने इफ़्फ़न से दादी बदलने तक की बात कह दी? अपने विचार व्यक्त कीजिए।

खंड- ‘ख’ (लेखन)

[26 अंक]

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए-                                                      (6×1=6)

(क) स्वास्थ्य

संकेत बिंदु :

– स्वास्थ्य का अर्थ

– स्वस्थ रहने के उपाय व्यायाम का अर्थ

– इसके लाभ

(ख) श्रम का महत्व

संकेत बिंदु :

– अर्थ और स्वरूप

– श्रम का लाभ. उदाहरण

(ग) टेलीविज़न का प्रभाव

संकेत बिंदु :

– मनोरंजक तथा ज्ञानप्रद

– विचारों पर प्रभाव

– संतुलन की आवश्यकता

5. अपने सहपाठियों के साथ आप कुछ दुर्व्यवहार कर बैठे हैं। अपनी भूल पर क्षमा याचना करते हुए प्रधानाचार्य को लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।                                         (5×1=5)

अथवा

प्रधानाचार्य को कक्षा में कक्षा पुस्तकालय बनवाने की प्रार्थना करते हुए लगभग 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए।

6. (क) विद्यालय में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए लगभग 50 शब्दों में एक सूचना साहित्यिक क्लब के सचिव की ओर से विद्यालय सूचना पट के लिए लिखिए।              (2.5 अंक) 

अथवा

विद्यालय के वार्षिक दिवस की लगभग 50 शब्दों में एक सूचना लिखिए जिसमें उत्सव का समय, गणवेश तथा अभिभावकों के आने की जानकारी भी हो।

(ख) आपका अपना एक खेल क्लब है। उसमें नई सदस्यता संबंधी एक सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

अथवा

विद्यालय परिसर में सफ़ाई की व्यवस्था के लिए अपने स्तर पर विद्यार्थी क्या-क्या करें, इसकी सूचना, लगभग 50 शब्दों में सूचना-पट के लिए लिखिए।

7. (क) आपके शहर में साड़ियों की सेल लगी है। इसके लिए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (2.5 अंक)

अथवा

आपको अपना प्लाट कोचिंग, रेस्टोरेंट, व्यवसायिक गतिविधियों के लिए देना है। इसके लिए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

(ख) आपने अपने शहर में डिजाइनर बुटिक खोला है। उसके प्रचार के लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।                                                                (2.5 अंक)

अथवा

‘लोटस स्वास्थ्य केंद्र, वाराणसी’ के लिए एक डॉक्टर की आवश्यकता है। इस हेतु एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

8. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 120 शब्दों में एक लघुकथा लिखिए।      (5×1=5)

दयालु राजा

अथवा

एकता में बल है